Wednesday, 14 January 2015

खुली चिट्ठी माननीय सुरेश प्रभु के नाम (बनारस से आजमगढ़ के रेलवे लाइन बिछाने के लिए प्रार्थना पत्र )



माननीय सुरेश प्रभु जी ,
हम आजमगढ़ियों की बहुत पुराणी मांग रही है की बनारस से गोरखपुर वाया आजमगढ़ के लिए रेलवे ट्रैक बिछाया जाय और उसपर ट्रेन चले ll
..................................................................
फ़िलहाल बनारस से आजमगढ़ के लिए डायरेक्ट कोई ट्रेन नहीं है l जो भी ट्रेने यहाँ आती हैं वे जौनपुर और शाहगंज के रास्ते घूमते घामते आती हैं l इससे हमारे कीमती समय का नुक्सान तो होता ही है लेकिन सिंगल ट्रैक होने के नाते ट्रेन के पहुँचाने का कोई ठीक ठिकान नहीं होता ll इसके अलावे 146.9 km का सफ़र तय करना पड़ता है ll इससे तो अच्छा यह होता है की लोग बस से 95.8 km का रास्ता तय कर लिया जाय
...................................................................
यदि हमारी बातों को मानकर बनारस से आजमगढ़ के लिए ट्रैक बिछाया जाता है तो यह दुरी घटकर 95.8 km की रह जायेगी और आजमगढ़ के लोगों का कीमती समय बचाने के साथ रेलवे की आमदनी भी बढ़ेगी तथा इस क्षेत्र के विकास में रेलवे का योगदान सराहनीय होगा ll
..................................................................
आप से पहले हमलोगों ने चिट्ठी और email के द्वारा माननीय रेल मंत्री बंसल जी, ममता जी, लालू जी , नितीश जी एवं मनोज सिन्हा जी को लिख चुके हैं ...l लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया ll आपसे विनम्र विनती है की कृपया करके इस क्षेत्र के विकास में रेलवे का योगदान देकर इतिहास में अपना नाम और रेलवे का योगदान अमर करवाएं ll
..........................................
(नोट :रूट का माप साथ में सलग्न किया है )

धन्यवाद

आशुतोष सिंह कौशिक
(राष्ट्रिय उपाध्यक्ष )
पूर्वांचल राज्य मोर्चा

No comments:

Post a Comment