Saturday, 6 June 2015

कृपया ध्यान दें-ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तियों के लिए

कृपया ध्यान दें-ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तियों के लिए
===============================

1) क्या आपका ग्राम-प्रधान पढ़ा है?
2) क्या आपके गाँव में मनरेगा का कार्य सही ढंग से होता है?
3) क्या आपके गाँव में सभी बेरोजगारों को 100 दिन का रोजगार मिलता है?
4) क्या आपके गाँव में सभी का राशन कार्ड उनकी आय के अनुरूप है?
5) क्या आपके गाँव में योग्य व्यक्तियों को वृद्धा पेंशन,समाजवादी पेंशन मिलता है?
6) क्या आपके गाँव में सभी के पास शौचालय है?
7) क्या आपके गाँव में लोहिया आवास और इंदिरा आवास बिना घुश दिए योग्य लोगों को मिला है?
8) क्या आपके गाँव में सभी का वोटर कार्ड सही है?
9) क्या आपके गाँव में सफाई कर्मी बेहतर तरीके से कार्य करते हैं?
10) क्या आपके राशन की दुकान पर तेल और बाकी की चीजे जैसे गेहूं, चावल और चीनी सही दामों में मिलती है?
11) क्या आपके गाँव में नियमित रूप से सार्वजानिक मीटिंग होती है?
12) क्या आपको पता है आपके गाँव में कितना बजट किस कार्य के लिए आता है/आया है?
13) क्या वीडीओ,सचिव और ग्राम-प्रधान सभी के प्रति पारदर्शी हैं?
..............................................................................................
यदि इनमे से अधिकतर सवालों के जबाब "ना" है तो फिर सोचिये ...
आपके गाँव का विकास कैसे होगा? 
क्या सभी गाँव को सांसद गोद लेंगे? 
फिर आप क्या कर रहे है आपने 2005 में पारित आरटीआई कानून का प्रयोग क्यों नहीं कर रहे हैं? 
तहसील दिवस में क्यों नहीं जाते है?
और सबसे अंत में जल्द ही पंचायत चुनाव होंगे निकालिए अपनी भड़ास निकालिए और चुनिये एक बेहतर ग्राम-प्रधान! क्योंकि मेरे ख्याल से विकास की सबसे छोटी इकाई है ग्राम-पंचायत और अधिकतर गलत चीजों के लिए आप खुद जिम्मेदार हैं।
.
आपका 
आशुतोष सिंह कौशिक 
.

Tuesday, 26 May 2015

क्या हमारा आजमगढ़ भी स्मार्ट सिटी बन पायेगा ?

क्या हमारा आजमगढ़ भी स्मार्ट सिटी बन पायेगा ?

==================================================
1) जहाँ कोई सार्वजानिक सौचालय की व्यवस्था न हो 
2) सार्वजानिक पार्किंग की व्यवस्था न हो (यदि होगा भी तो आज तक दिखा नहीं )
3) नालियाँ ढलान से ऊंचाई की तरफ बहती हों 
4) सड़कें बनाने के साथ टूटने लगती हों 
5) हर छोटी छोटी बातों पर लोग मारने मरने को तैयार हो जाते हो 
6) थूकने पर स्वतंत्रता इस कदर की है यदि आप संभल कर नहीं चलेंगे तो आपके ऊपर तक लोग थूकने से गुरेज नहीं करते 
7) जहाँ सिर्फ राजनीति पोषित हो 
8)की जनता हर साल बाढ़ से मर रही हो 
9) यदि बाढ़ से बच गए तो सुखा अवश्य जान ले लेगी 
10) जहाँ के लोग सड़क पर गाडी नहीं हवाई जहाज चलते हों 
11) यहाँ साइकिल भी मोटर साइकिल को ओवरटेक करने की माद्दा रखती हो 
12) बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं होता हो (सुविधा शुल्क मतलब ब्राइब )
13) जहाँ ताला एक से दो दिन लटका नहीं की चोरी और डकैती होते देर नहीं लगती हो 
14) यहाँ सभी यही चाहते हैं की नाली उनके घर के सामने से न निकले लेकिन उनके घरों का गन्दा पानी बहता हुआ किसी और के घर में घूस जाए 
15) कूड़ा हमेसा दुसरे के घिरे हुए प्लाट में फेंकेंगे यह सोच हो जहाँ का 
16) कूड़ेदान नहीं बनाने देंगे क्योंकि जिस सरकारी जमीन पर कूड़ेदान बनेगी वह मेरे मकान के बगल में है 
17) सफाई अभियान नहीं चलाने देंगे क्योंकि झाड़ू लगाने से धुल रोशनदान से होकर घर में आता है 
18) सबसे बड़ी बात दुसरे के काम में अडंगा जरुर लगायेंगे चाहे अपना कितना भी खर्च हो जाए ....यह सबसे बड़ी विशेषता हैं यहाँ के लोगों में .......................!!!
तो कैसे बनाये अपने सपनों का शहर " आजमगढ़" 
हो सकता है यह पोस्ट पढ़कर कुछ लोगों को शर्म आये और वे सहयोग करने को तैयार भी हो जाएँ ....
लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो मेरा एड्रेस पता कर रहे होंगे ...की छोड़ेंगे नहीं इस साले को ...!!
क्षमा चाहता हूँ ....क्योंकि हम आज़मगढ़िया हैं बिना गाली गलौज के कोई बात शुरू ही नहीं करते तो ख़तम कैसे कर दें ...!!!
धन्यवाद 

आशुतोष सिंह कौशिक

(जिला पंचायत क्षेत्र हाफिजपुर) 
             आजमगढ़

Sunday, 24 May 2015

काजू भुने प्लेट में विस्की गिलास में उतरा है रामराज विधायक निवास में

काजू भुने प्लेट में विस्की गिलास में
उतरा है रामराज विधायक निवास में
पक्के समाजवादी हैं तस्कर हों या डकैत
इतना असर है खादी के उजले लिबास में
आजादी का वो जश्न मनायें तो किस तरह
जो आ गए फुटपाथ पर घर की तलाश में
पैसे से आप चाहें तो सरकार गिरा दें
संसद बदल गयी है यहाँ की नखास में
जनता के पास एक ही चारा है बगावत
यह बात कह रहा हूँ मैं होशो-हवास में
-अदम गोंडवी

मैं मजदूर हूँ

‘‘मैं मजदूर हूँ मुझे देवों की बस्ती से क्या!, अगणित बार धरा पर मैंने स्वर्ग बनाये,
अम्बर पर जितने तारे उतने वर्षों से, मेरे पुरखों ने धरती का रूप सवारा’’
***********************************
वो जिसके हाथ में छाले हैं पैरों में बिवाई है
उसी के दम से रौनक आपके बंगले में आई है
इधर एक दिन की आमदनी का औसत है चवन्नी का
उधर लाखों में गांधी जी के चेलों की कमाई है
कोई भी सिरफिरा धमका के जब चाहे जिना कर ले
हमारा मुल्क इस माने में बुधुआ की लुगाई है
रोटी कितनी महँगी है ये वो औरत बताएगी
जिसने जिस्म गिरवी रख के ये क़ीमत चुकाई है
 -अदम गोंडवी

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा
इतना मत चाहो उसे, वो बेवफ़ा हो जाएगा
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे, रास्ता हो जाएगा
कितनी सच्चाई से मुझ से ज़िन्दगी ने कह दिया
तू नहीं मेरा, तो कोई दूसरा हो जाएगा
मैं ख़ुदा का नाम लेकर पी रहा हूँ दोस्तो
ज़हर भी इसमें अगर होगा, दवा हो जाएगा
सब उसी के हैं हवा, ख़ुश्बू, ज़मीनो-आसमाँ
मैं जहाँ भी जाऊँगा, उसको पता हो जाएगा..............: बशीर बद्र 

Tuesday, 19 May 2015

पूर्वांचल की बेहाली पर सिर्फ उफ् उफ्...

पूर्वांचल की बेहाली पर सिर्फ उफ् उफ्...

पूर्वांचल का नाम आते ही जेहन में अपराध, अपराधी, गोली, बंदूक, राइफल, आतंक और आतंकी उभरने लगते हैं। संजरपुर, सैदपुर, आजमगढ़, गाजीपुर व मऊ दिखने लगता है। न बनारस का विद्वत मंडल न मऊ की अद्भुत रेशमी साडि़यों के ताने-बाने और न जौनपुर की शान सुनाई पड़ती है। जिला जवांर, गांव-गिरांव और कस्बे व चट्टियों के मोड़ और चौराहों पर चौतरफा अपराध व अपराधियों की चर्चा आम है। यानी, लोगों में चर्चा का विषय यही सब है। वजह जो भी हो, लेकिन सबसे बड़ी वजह है बेरोजगारी, गरीबी और बदलते परिवेश वाली शिक्षा का अभाव। कहने को कहा जाता है, सघन शिक्षालयों की भरमार है। बनारस में तीन विश्वविद्यालय और न जाने कितने महाविद्यालय हैं। पड़ोस के जौनपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय, कोई २०० किमी दूर गोरखपुर विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय। इनसे जुड़े सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालय। सब कुछ तो है। इससे इनकार कौन कर सकता है। रोजी-रोटी की जरूरत वाली शिक्षा का अभाव है। आगे बढ़ने के प्रयास अभी भी शुरु नहीं हो सका है। कुछ निजी संस्थान खुले जरूर लेकिन गुणवत्ता के स्तर पर बहुत पीछे हैं। यानी शिक्षा के स्तर पर आगे रहने वाला पूर्वांचल पिछड़ रहा है। ध्यान किसी का आखिर इस ओर क्यों नहीं है। समाज को आगे लेने जाने वाला दूसरा वर्ग राजनीतिकों का है जो गर्त में समाता जा रहा है। ग्राम प्रधानी, ब्लॉक प्रमुखी, जिला परिषदी ही नहीं विधा्यक और सांसद भी अपराधी चुने जाने लगे हैं। बड़े शान से लोगों में उन्हीं चर्चा भी होती है। अफजल, मुख्तार, उमानाथ, रमानाथ, धनंजय, हरिशंकर, शाही और न जाने कितनों के नाम हैं, जिनके नामों को चौराहों की दुकानों पर महिमामंडित किया जाता है। युवा वर्ग उन्हीं से प्रेरणा भी लेता है। बस हो गया कल्याण? गिरावट का अंदाजा लगाया जा सकता है। सभी विकास के कार्यों में परसेंट यानी हिस्सा मांगते हैं। यही उनकी हनक भी है। गिरावट इस स्तर तक पहुंच गई है, जो लोगों में घर करते जा रही है। रोकने वाला कोई नहीं है। राजनीति के मार्फत जिन्हें नेतृत्व करना था, उस पर इन अपराधियों का कब्जा है। कबीर, गौतम बुद़ध और गुरु गोरक्ष के इस पूर्वांचल में अब दुख ही दुख है। इसके माथे पर कहीं संजरपुर है तो कहीं गरीबी, बेकारी और भुखमरी का कलंक। पूर्वांचल की उपेक्षा पर यहां के लोग भी शायद ही सोचते हैं। और सोचते हैं तो फिर मन मसोस कर उसी भीड़ का हिस्सा बन जातें हैं तो इन अपराधियों का रोज सुबह-शाम महिमामंडित करती रहती है। मैं आपको पूर्वजों की गौरवगाथा सुनाकर अपना ज्ञान नहीं परोसना चाहता, जिससे शायद सभी परिचित हैं। ब्यूरोक्रेशी में अपनी मजबूत पैठ के बूते हम पूरे देश में जाने जाते थे। अपने ज्ञान-विज्ञान के लिए। लेकिन अब तो हालात बिगड़े नहीं बल्कि बदतर हो गये हैं। गरीबों की एक बड़ी फौज रोजाना ट्रेन में लदकर दिल्‍ली, मुम्‍बई, कलकत्‍ता अथवा हरियाणा के शहरों की ओर रुख कर देते हैं। लेकिन वहां भी दुख ही उठाते हैं। लेकिन यह दुख तब और बढ जाता है जब परदेस गये युवा एड़स लेकर लौटते हैं। उनकी ही नहीं बल्कि युवा पत्नियों की जवानी तिल-तिल कर मरने लगती है।यह सब क्‍यों हुआ। सवालों का ढेर आज बस पूर्वांचल के दुखों को और बढ़ा रहा है, जिसका जवाब भला कौन देगा? वो नेता जो पूर्वांचल के अलग राज्य की मांग रख रहे हैं? झूठ-फरेब और झूठ.....। झांस में तो आ चुका है पूर्वांचल। अपराधियों के, धूर्त और मूर्ख राजनीतिकों के। इससे जाल बट्टे से निकलने में भी बड़े पेंच हैं।

'साहेब' कोई किसान यूं ही नहीं मरता!

जिसने सबको बनाया और जो मौत और तकदीर पर नियंत्रण रखता है, उस खुदा को भी उस वक्त खून के आंसू निकल आते होंगे जब अन्नदाता काल के गाल में समा जाता है. खुदा तो सिर्फ जीवन का दाता है, पालता तो किसान है. दुनिया को पालने वाले किसान इस लोकतंत्र में खुद को पाल नहीं पा रहे हैं. हमें पालने वाले किसान मौत को गले लगा रहे हैं और हम डिनर पर टीवी के सामने बैठकर क्रिकेट के छक्कों पर ताली बजा रहे हैं. हम टीवी फोड़ देते हैं, बरतन तोड़ देते हैं, सोशल साइट्स पर अनसोशल हो जाते हैं, हमारी देशभक्ति जोर मारने लगती जब हमारी टीम हार जाती है. लेकिन हमारा खून नहीं खौलता जब हमें डिनर कराने वाला जिन्दगी की जंग हार जाता है. हमारा अन्नदाता जब फांसी के फंदे को अपने गले का हार बना लेता है, हम चुप रहते हैं, फिर भी हम संवेदनशील कहे जाते हैं, कथित सभ्य भी.

'भारत एक कृषिप्रधान देश है, किसान हमारे अन्नदाता हैं.' इन सारे जुमलों को सुनकर अब हंसी छूट जाती है. गुस्सा आता है. खून खौलता है. 'सियासत से अदब की दोस्ती बेमेल लगती है, कभी देखा है पत्थर पे भी कोई बेल लगती है. कोई भी अंदरूनी गंदगी बाहर नहीं होती, हमें इस हुकूमत की भी किडनी फेल लगती है..' मशहूर शायर मुनव्वर राना के इस शेर सरीखी ही तबीयत 'सरकार' की. सरकार में राज्य से लेकर केंद्र तक को देखें, इसे अलहदा ना समझें क्योंकि सत्ता का स्वरूप एक ही होता है. बेमौसम हुई बारिश के बाद जम्हूरियत की आंखें उम्मीदबर हैं और दिल बेचैन. जुबां खामोश हैं, पर जेहन में सवालों का शोर. बेमौसम बारिश और ओलों से यूपी से लेकर एमपी तक में किसान मौत को गले लगा रहे हैं लेकिन उनकी मौत भी हमारे 'ज़िल्ले इलाही' को जगा नहीं पा रही है. किसानों का इरादा जख्मों पर मरहम लगाने का है, लोग भी हर तरह 'साहेब' के मुंह से इमदाद सुनने को बेसब्र हैं. अपने उघड़े जख्मों पर मरहम लगाने की उम्मीद लगा रहे हैं, दवा तो नसीब नहीं हुई लेकिन मध्य प्रदेश के कलेक्टर साहेब ने उस पर नमक जरूर रगड़ दिया. डीएम साहेब ऑडियो स्टिंग में कह रहे हैं, 'हम तो तंग आ गए हैं रोज-रोज की.....जो मरेगा इसी की वजह से मरेगा क्या... इतने बच्चे पैदा किए तो टेंशन से प्राण तो निकलेंगे ही...पांच-पांच, छह-छह छोरा-छोरी पैदा कर लेते हैं...और आत्महत्या कर हमको बदनाम करते हैं..' ये टेक्नोलॉजी है कि साहेब पकड़े गए. वैसे कमोबेश हम सूबे के साहेब की यही सोच है. मन की बात के जरिए जम्हूरियत से सीधे संवाद कर रहे हैं हमारे जिल्ले इलाही लेकिन उनतक हमारे मन की बात को कौन बताए. जब बीच वाले साहेब की सोच यही है. प्रधानमंत्री ने कॉरपोरेट को सुरक्षा देने के लिए अपनी पूरी 'स्किल' लगा दी है. पूंजीपतियों ने इसे अपने 'स्केल' पर खूब सराहा है. किसानों के मरने की 'स्पीड' वैसे ही बनी हुई है. किसान मरता है तो मरने दो. बस गाय बचा लो. गाय धर्म है, वोट है, फिर सत्ता में आने का जरिया है.

किसानों की मौत से संसद का सीना ‘दुःख और दर्द से छलनी हो जाय’ यह हादसा क्यों नहीं होता! किसानों के जज्बात को, इज्जत से जिन्दा रहने की जिद को नए रास्ते क्यों नहीं मिलते, अभी तक मैं समझ नहीं पाया. मेरे दादा जी अक्सर कहा करते थे कि उत्तम खेती, मध्यम बान, निखिद चाकरी भीख निदान. पूर्वांचल के लोग इस कहावत को अच्छी तरह से समझ जाएंगे. फिर ऐसा क्या हुआ कि सबका 'दाता' भिखारी बनता गया. मुल्क के हुक्मरानों को न केवल इस गहराती गई त्रासदी का पता था बल्कि काफी हद तक वे ही इसके लिए जिम्मेदार भी थे. इतनी बड़ी आबादी के खेती पर निर्भर होने के बावजूद किसानों को लेकर केवल राजनीतिक रोटियां सेंकी गईं, क्योंकि परिणाम नीति और नीयत की पोल खोल देते हैं. मुझे घिन आती है उस देश की व्यवस्था पर जिसके गोदामों में अरबों का अनाज सड़ जाता है पर सरकार भूखमरी के शिकार लोगों में वितरित नहीं करती?

साहेब कोई किसान यूं ही नहीं मरता. उसे मरने पर मजबूर करती है आपकी व्यवस्था, उसे मारता है बेटी की डोली न उठ पाने का दर्द, उसे मारता है अपने बच्चे को रोटी नहीं दे पाने की कसक, उसे मारती है अपने दुधमुंहे बच्चे को दूध देने के लिए बनिये की दुकान पर मंगलसूत्र रखने को मां की मजबूरी, उसे मारती है हमारी और आपकी चुप्पी.

Friday, 6 March 2015

कैसा होना चाहिए अपने गांव का सरपंच




गाँवो में सरपंच चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होते है !आज हर कोई अपने गांव में होने वालेआगामी चुनाव में सरपंच को लेकर चर्चा करते है ! भारतीय राजनीती का मुख्य आधार ग्रामीण राजनीती है, और सरपंच का चुनाव ग्रामीण राजनीती का सर्वोसर्वा ! गांव में हर तबके का इंसान इस चुनाव में बढ़ चढ़ के भाग लेता है ! लोग अपने पसंदीदा उम्मीदवार को जिताने की कोई कसर नहीं छोड़ते!
महीने भर तक अमल,गांजा,चाय और खाने का प्रबंध चलता है ! हर चुनाव में लगभग यही खेल चलता है ! हर बार यही लगता है कि इस बार तो हमने सही उम्मीदवार का चयन किया इसबार अपने गांव की दिशा और दशा बदल जाएगी ! जो मात्र एक भ्रम है, और ये भ्रम हमें हर चुनाव में हो जाता है ! इस भ्रम में जीने के कारण हमे कई बीमारिया हो गयी जिसमे जातिवाद महत्वपूर्ण है ! पुरे साल गांव के हर जाती के लोग साथ में बैठ के ताश खेलेंगे लेकिन चुनाव आते ही जातिवाद का बिच्छू काट ही जाता है !
आज हर कोई कहता है कि वक्त बदल गया है ! गाँवो में मोबाइल फ़ोन आ गया है ! गांव का युवा इंटरनेट का इस्तमाल करने लग गया है !गांव में टेलीविजन के साथ साथ लोग कंप्यूटरऔर लैपटॉप का इस्तमाल करने लग गए !
क्या यही सब बदलाव के लक्षण है ?? क्या गाँवो को आधारभूत सुविधाये मिली है ?क्या गाँवो में पिने का प्रयाप्त पानी है ?क्या गांव में चिकत्सा की समुचित व्यवस्था है ?गांव में विचरण करोगे तो आपको टूटी कच्ची सड़क औरगन्दी नालियो का पानी इधर उधरफैला हुआ मिल ही जायेगा !
क्या आज़ादी के 60 के बाद भी इन सड़को और नालियो के लिए कोई योजना नहीं बनी ?योजना बनी है पैसा भी आवंटित हुआ है,सिर्फ कागजो में ! और उन कागजो से सीधे भ्रष्ट अधिकारियो और नेताओ के जेब में में चला गया ! और हमे कानों कान खबर भी नहीं !
खबर होगी कैसे मैंने सरपंच चुनाव का गुणगान ऊपर किया वो काफी है अपनी अक्ल पर पर्दा डालने के लिए ! रही कही कसरचुनावी वादे और पैंसे के लालच ने पुरी कर दी !
क्या गांव का गांव हर आदमी चुनाव को इसी नज़रिय से देखता है ! चुनावो में वो अपना स्वार्थ सिद्ध कर अपने कार्य की इतिश्री कर लेता है ! नहीं !गांव में बहुत से लोग जो चाहते की गांव में विकास हो ! इसका ताज़ा उदारहण बताता हु एक  गांव के मुख्य मार्ग के बीचो बीच बड़ा गड्डा होने की वजह से बहुत पानी भर जाता था, और अनेको कोशिश के बाद भी सड़क ठीक नहीं हुई तो गांव के कुछ लोगो ने गांव से पैसे इक्कठे करके सड़क ठीक कराने का प्रयास किया ! मतलब जज्बा तो है, कुछ करना चाहते है लोग ! मगर उन्हें न व्यवस्था का ज्ञान है और नहीं ऐसे योग्य व्यक्तियों को मौका मिलता है ! हर साल 15 से 20 लोग मिलकर एक आदमी का चयन कर देते है !
तो मुद्दा ये है की इन सब समस्याओ से निजात कैसे मिले ?कैसे हमारे गांव का चहुमुखी विकाश हो ?? इसका जबाब भी दे देता हु ! अगर कोई भी व्यक्ति जो उच्च पद पर विराजमान है वो अपना निज हित त्याग कर अपनी सारी शक्ति गांव के विकाश के लिए लगा दे तो अपने गांव का विकास हो सकता है ! उसका एक ही लक्ष्यहोना चाहिए अपने गांव का विकास ! हम अक्सर अखबारों में पढ़ते है अमुख गुरूजी ने अपने विद्यालय को नयी दिशा दे दी ! एक नया रूप दे दिया ! पढाई के परिणाम का स्तर बढ़ा दिया ! वैसे सरपंच भी कर सकता है ! सरपंच भी गांव में एक टीम बना कर सरकारी योजनाओ की मॉनिटरिंग कर सकता है ! गांव के लोगो को सुचना के अधिकार के बारे में बता सकता है ! उन्हें जगा सकता है कि शासन जनता का है और जनता सरकारी दफ्तरों में जाकर सवाल जबाब कर सकती इतना ही नहीं भ्रष्ट अधिकारियो के विरुद्ध करवाई कर सकती है !
क्या इस बार अपने गांव को ऐसा सरपंच मिलेगा जो सिर्फ और सिर्फ गांव के विकास के बारे में सोचता है ! और उस विकास का लाभ गांव के हर तबके को मिले !
अगर हर गांव का सरपंच और जागरूक युवा ठान ले की मुझे अपने गांव को अभिनव बनाना है तो अभिनव उत्तर प्रदेश बनने में कोई कसर नहीं रहेगी ! और अभिनव उत्तर प्रदेश का लाभ गांव,  में बैठे लोगो को स्वतही मिल जायेगा !


Monday, 2 February 2015

सिलीगुड़ी जक्सन से लखनऊ तक (वाया छपरा, बलिया, आजमगढ़, शाहगंज) नयी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने के सम्बन्ध में l




                                                                                           पत्रांक :Prm/0232015/amh
सेवा में,                                                                                   दिनांक : 02.02.2015
माननीय सुरेश प्रभु जी,
रेलवे मिनिस्टर ,भारत सरकार

विषय : सिलीगुड़ी जक्सन से लखनऊ तक (वाया छपरा, बलिया, आजमगढ़, शाहगंज) नयी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने के सम्बन्ध में l

महोदय,
जैसा की आप जानते हैं की देश प्रगति की ओर अग्रसर है , लेकिन आज भी देश के कुछ ऐसे हिस्से हैं जहाँ विकास की गति बहुत धीमी है l इसका मुख्य कारण यह है की आज भी ऐसी जगहों और गांवों में आधुनिकता की बयार नहीं आ पा रही है l जैसा की आप जानते हैं की देश के विकास में रेलवे का बहुत बड़ा योगदान है , जो भी ग्राम और जिले सीधे रूप से रेलवे नेटवर्क से जुड़े हैं वहां विकास की गति भी तेज़ है l कुछ ऐसे ही स्थान से हमलोग जुड़े हुए हैं जहाँ रेलवे ट्रैक तो हैं पर प्रॉपर ट्रेन की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पायी है ll चूँकि हमलोग व्यवसाय और नौकरी की मजबूरियों की वजह से बहार के राज्यों में जाने के लिए मजबूर हैं लेकिन अपने ग्राम और जिलों से प्रॉपर ट्रेन न होने से हमें ज्यादा समय और पैसे लगाकर घूम कर जाना पड़ता है l पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जक्सन से लखनऊ तक (वाया छपरा, बलिया, आजमगढ़, शाहगंज) तक कोई ट्रेन नहीं हैl बार बार प्रार्थना पत्र लिखने के बावजूद अभी तक हमें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला l
महोदय,
आपसे करबद्ध निवेदन है की हमारी तकलीफ और मजबूरियों को ध्यान  में रखकर हम पूर्वान्चलवासियों के लिए एक नयी ट्रेन देने की कृपा करें l चूँकि हमलोग सिक्किम और दार्जिलिंग हिल पर जीविकापार्जन हेतु प्रवास करते हैं इसलिए उक्त स्थात से सुबह –सुबह आकर ट्रेन पकड़ना असंभव जैसा है ,अतः जो भी ट्रेन दें, उसका समय 1 Pm के बाद और 4 PM से पहले ही रखें l क्योंकि पिछड़े क्षेत्र से होने के नाते, गंतव्य पर यदि ट्रेन रात में पहुंचेगी तब हमें स्टेशन से घर पहुँचने के लिए कोई साधन नहीं मिल पायेगा l अतः कोई भी निर्णय लेने से पहले इन बातों को अवस्य ध्यान में रखा जाय l सिक्किम,दार्जिलिंग हिल्स और सिलीगुड़ी शहर में लगभग  कुल मिलकर 4-5 लाख लोग जीविकापार्जन के लिए प्रवास करते हैं l

आपके स्नेह एवं आशीर्वाद के पात्र

आशुतोष सिंह
राष्ट्रिय उपाध्यक्ष
पूर्वांचल राज्य मोर्चा