Saturday, 6 June 2015

कृपया ध्यान दें-ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तियों के लिए

कृपया ध्यान दें-ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तियों के लिए
===============================

1) क्या आपका ग्राम-प्रधान पढ़ा है?
2) क्या आपके गाँव में मनरेगा का कार्य सही ढंग से होता है?
3) क्या आपके गाँव में सभी बेरोजगारों को 100 दिन का रोजगार मिलता है?
4) क्या आपके गाँव में सभी का राशन कार्ड उनकी आय के अनुरूप है?
5) क्या आपके गाँव में योग्य व्यक्तियों को वृद्धा पेंशन,समाजवादी पेंशन मिलता है?
6) क्या आपके गाँव में सभी के पास शौचालय है?
7) क्या आपके गाँव में लोहिया आवास और इंदिरा आवास बिना घुश दिए योग्य लोगों को मिला है?
8) क्या आपके गाँव में सभी का वोटर कार्ड सही है?
9) क्या आपके गाँव में सफाई कर्मी बेहतर तरीके से कार्य करते हैं?
10) क्या आपके राशन की दुकान पर तेल और बाकी की चीजे जैसे गेहूं, चावल और चीनी सही दामों में मिलती है?
11) क्या आपके गाँव में नियमित रूप से सार्वजानिक मीटिंग होती है?
12) क्या आपको पता है आपके गाँव में कितना बजट किस कार्य के लिए आता है/आया है?
13) क्या वीडीओ,सचिव और ग्राम-प्रधान सभी के प्रति पारदर्शी हैं?
..............................................................................................
यदि इनमे से अधिकतर सवालों के जबाब "ना" है तो फिर सोचिये ...
आपके गाँव का विकास कैसे होगा? 
क्या सभी गाँव को सांसद गोद लेंगे? 
फिर आप क्या कर रहे है आपने 2005 में पारित आरटीआई कानून का प्रयोग क्यों नहीं कर रहे हैं? 
तहसील दिवस में क्यों नहीं जाते है?
और सबसे अंत में जल्द ही पंचायत चुनाव होंगे निकालिए अपनी भड़ास निकालिए और चुनिये एक बेहतर ग्राम-प्रधान! क्योंकि मेरे ख्याल से विकास की सबसे छोटी इकाई है ग्राम-पंचायत और अधिकतर गलत चीजों के लिए आप खुद जिम्मेदार हैं।
.
आपका 
आशुतोष सिंह कौशिक 
.