पत्रांक :Prm/0232015/amh
सेवा में, दिनांक :
02.02.2015
माननीय सुरेश प्रभु जी,
रेलवे मिनिस्टर ,भारत सरकार
विषय : सिलीगुड़ी जक्सन से लखनऊ तक (वाया छपरा, बलिया,
आजमगढ़, शाहगंज) नयी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने के सम्बन्ध में l
महोदय,
जैसा की आप जानते हैं की देश प्रगति की ओर अग्रसर है ,
लेकिन आज भी देश के कुछ ऐसे हिस्से हैं जहाँ विकास की गति बहुत धीमी है l इसका
मुख्य कारण यह है की आज भी ऐसी जगहों और गांवों में आधुनिकता की बयार नहीं आ पा
रही है l जैसा की आप जानते हैं की देश के विकास में रेलवे का बहुत बड़ा योगदान है ,
जो भी ग्राम और जिले सीधे रूप से रेलवे नेटवर्क से जुड़े हैं वहां विकास की गति भी
तेज़ है l कुछ ऐसे ही स्थान से हमलोग जुड़े हुए हैं जहाँ रेलवे ट्रैक तो हैं पर
प्रॉपर ट्रेन की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पायी है ll चूँकि हमलोग व्यवसाय और नौकरी
की मजबूरियों की वजह से बहार के राज्यों में जाने के लिए मजबूर हैं लेकिन अपने
ग्राम और जिलों से प्रॉपर ट्रेन न होने से हमें ज्यादा समय और पैसे लगाकर घूम कर
जाना पड़ता है l पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जक्सन से लखनऊ तक (वाया छपरा,
बलिया, आजमगढ़, शाहगंज) तक कोई ट्रेन नहीं हैl बार बार
प्रार्थना पत्र लिखने के बावजूद अभी तक हमें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला l
महोदय,
आपसे करबद्ध निवेदन है की हमारी तकलीफ और मजबूरियों को
ध्यान में रखकर हम पूर्वान्चलवासियों के
लिए एक नयी ट्रेन देने की कृपा करें l चूँकि हमलोग सिक्किम और दार्जिलिंग हिल पर
जीविकापार्जन हेतु प्रवास करते हैं इसलिए उक्त स्थात से सुबह –सुबह आकर ट्रेन
पकड़ना असंभव जैसा है ,अतः जो भी ट्रेन दें, उसका समय 1 Pm के बाद और 4 PM से पहले
ही रखें l क्योंकि पिछड़े क्षेत्र से होने के नाते, गंतव्य पर यदि ट्रेन रात में
पहुंचेगी तब हमें स्टेशन से घर पहुँचने के लिए कोई साधन नहीं मिल पायेगा l अतः कोई भी निर्णय लेने
से पहले इन बातों को अवस्य ध्यान में रखा जाय l सिक्किम,दार्जिलिंग हिल्स और
सिलीगुड़ी शहर में लगभग कुल मिलकर 4-5 लाख
लोग जीविकापार्जन के लिए प्रवास करते हैं l
आपके स्नेह एवं आशीर्वाद के पात्र
आशुतोष सिंह
राष्ट्रिय उपाध्यक्ष
पूर्वांचल राज्य मोर्चा
